मुलताई। लाक डाऊन में मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वाहनों पर पुलिस द्वारा गुरूवार शाम चालानी कार्यवाही की गई। सूरजमल स्मृति सभागृह के पास लगे बेरिकेट्स पर पुलिस द्वारा आवागमन कर रहे वाहन चालकों को रोका तथा संतोषप्रद जवाब नही मिलने पर चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान कई वाहन चालक कार्यवाही के भय से वापस हो गए वहीं ग्रामीण अंचलों से आए लोगों को चालान भरना पड़ा। दोपहर के बाद अचानक ही पुलिस हरकत में आ गई तथा चालानी कार्यवाही प्रारंभ कर दी जिससे बेरिकेट्स के दोनों ओर वाहन खड़े नजर आए। इस दौरान ग्रामीण अंचल से नगर में आए लोगों को परेशान होते देखा गया। वाहन चालकों ने बताया कि आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकले हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोग दवा लेने तो कोई डाक्टर को दिखाने निकला था। उन्होने बताया कि लाक डाऊन के कारण वैसे ही रोजगार बंद होने से लोग परेशान हैं इस पर पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही कर लोगों को और आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है।

Previous articleअब गांव-गांव फैल रहा कोरोना मुलताई सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मिले 43 मरीज
Next article17 अप्रैल 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here