जयपुर। कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों और उस से उत्पन्न कठिन वित्तीय स्थिति के बावजूद भी राज्य सरकार प्रदेश में समग्र विकास के प्रति गम्भीर है। इसी क्रम में वर्ष 2021-22 की बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस दृष्टि से मुख्यमंत्री द्वारा विभागवार निरन्तर समीक्षा की जा रही है। इस संबंध में मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक ली। मुख्य सचिव ने विभागों को त्वरित गति से बजट घोषणाओं को पूरा करने के प्रति कटिबद्धता दर्शाई तथा लक्ष्यों की पूर्ति हेतु समयबद्ध कार्यक्रम तैयार करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव एवं शासन सचिव द्वारा बजट घोषणाओं की प्रगति से अवगत कराया। बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति के संबंध में प्रमुख शासन सचिव, वित्त अखिल अरोरा द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2021-22 की बजट घोषणाओं में से 370 से अधिक घोषणाओं की स्वीकृति तथा 300 घोषणाओं से अधिक की क्रियान्विति अब तक की जा चुकी है। प्रमुख शासन सचिव, वित्त ने सभी विभागों से आग्रह किया कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति हेतु तैयारी पूर्ण कर स्वीकृति प्रक्रिया पूरी करने के साथ-साथ संबंधित योजनाओं के अन्तर्गत वित्तीय संसाधनों को प्राप्त करने का प्रयास भी करें। उन्होंने कहा कि ऎसी घोषणाएं जो समान रूप से एक से अधिक विभागों में क्रियान्वित होनी है उन घोषणाओं में समानता रखने की दृष्टि से अन्तर विभागीय बैठक कर समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि जिन एमनेस्टी स्कीम आदि के क्रियान्वयन हेतु आदेश जारी किये जाने के साथ-साथ संबंधित विभाग योजना की समयबद्ध उद्देश्य की पूर्ति के लिए आवश्यक प्रचार प्रसार भी करें। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, खान एवं पैट्रोलियम सुबोध अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सुधांश पंत, प्रमुख शासन सचिव, गृह अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव, स्कूल शिक्षा अपर्णा अरोरा, तथा प्रमुख शासन सचिव, वन एवं पर्यावरण श्रेया गुहा आदि उपस्थित रहे।

Previous articleराजस्थान लॉकडाउन 2.0 में छूट और बढ़ाई, शॉपिंग काम्पलेक्स, रेस्टोरेन्टस एवं जिम खोलने की दी अनुमत
Next articleजोधपुर एलीवेटेड रोड परियोजना जल्द ले मूर्त रूप: सीएम गहलोत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here