पिरान कलियर। चांद दिखाई देने के बाद देर शाम मेंहदी डोरी की रस्म के साथ साबिर पाक के सालाना उर्स का आगाज हो गया। मेहंदी डोरी की रस्म में कोविड के चलते सज्जादानशीन अपने खास मुरीदो और लोगो से नियमों का पालन करने की अपील भी कर रहे हैं। दरगाह साबिर पाक का 753वा सालाना उर्स मेहंदी डोरी की रस्म के साथ शुरू हो गया है। रात में दस बजे सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी और उनके परिवार और खास मुरीद (अनुयायी) अल्लाहु अकबर की सदाओं के साथ कलियर अपने क़दीमी घर पहुंचे और वहाँ से अपने सरों पर मेहंदी,डोरी की थाल,में संदल और प्रसाद लेकर अल्लाहु अकबर का हल्का करते हुए सूफियाना कव्वालियों के साथ दरगाह साबिर पाक पहुँचेगे और इसके बाद सज्जादानशींन शाह अली एजाज साबरी दरगाह साबिर पाक में मेहंदी डोरी और संदल पेश करेगें।उंसके बाद सज्जादानशीन मेहंदी डोरी को अक़ीदमन्दों में प्रसाद के तौर पर वितरित करेंगे।और फिर दरगाह में कुल शरीफ किया जायगा।कुल शरीफ के बाद देश मे अमनो अमान की दुआ कराएंगे।इस दौरान कव्वाल अपने कलाम पेश करेगें वही पुलिस प्रशासन और प्रशासन की और से लगातार कोविड 19 के नियमों को पालन करने के अपील की जा रही हैं। इस मौके पर सज्जादानशीन परिवार से शाह खालिक मिया ,शाह यावर अली,नैय्यर अजीम फरीदी,शाह सुहेल मिया,शाह गाजी,राजी मियां, शाह असद साबरी,मुनव्वर अली साबरी, सूफी इसरार साबरी, सूफी राशिद साबरी,,सफीक साबरी,नोमी मिया, समद साबरी आदि अकीदतमंद मौजूद रहे।

Previous articleहिस्ट्रीशीटर की हत्या के बाद कोतवाली पहुंच गए हत्यारे, पुलिस को सौंपा तमंचा
Next articleगोल भट्टा पर बदमाशों ने मारी हिस्ट्रीशीटर को गोली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here