मुंबई । बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘राधे:योर मोस्ट वांटेड भाई’ का फैन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में खबर है ‎कि मेकर्स फिल्म को साल 2021 की ईद पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिल्म को लेकर बार-बार अटकलें लगाई जा रही थीं कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है, ले‎किन अब ये मोस्ट अवेटेड फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इन सभी अटकलों पर फुल स्टॉप लगा दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट करते हुए कहा ‎कि “राधे को ओटीटी पर रिलीज किए जाने की अटकलें बेबुनियाद हैं। अनुमान लगाया जा रहा था कि सलमान खान अभिनीत राधे सिनेमाघरों में रिलीज न होकर सीधे ओटीटी पर जारी होगी। ये झूठ है। मेकर्स ने स्पष्ट कर दिया है कि राधे सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निगाहें 2021 की ईद पर टिकी हैं।” बता दें के सलमान खान की यह फिल्म पहले इस साल लॉकडाउन से पहले रिलीज के लिए तैयार थी। लेकिन, कोरोना वायरस के चलते ऐसा नहीं हो सका। प्रभु देवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पटानी भी लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं, सलमान इस ‎फिल्म के अलावा ‘किक 2’ और ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में भी नजर आएंगे।

Previous articleदिल्ली में रेल पटरियों के किनारे स्थित झुग्गियों पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी: सुप्रीम कोर्ट
Next articleपूर्व केंद्रीय मंत्री जयसिंह गायकवाड़ पाटिल राकांपा में शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here