ग्वालियर। सामाजिक खेल संस्था उड़ान के तत्वाधान में 16 वां राज्यस्तरीय मेजर ध्यानचंद अवार्ड खेल सम्मान समारोह का आयोजन खेल दिवस की पूर्व संध्या पर 28 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। उक्त समारोह में वर्ष 2020 के चयनित खिलाड़ियों पर शिक्षकों एवं प्रशासकों को सम्मानित किया जाएगा। संस्था से मिली जानकारी के अनुसार खेलों के क्षेत्र में विशेष योगदान करने वाले राज्य के खिलाड़ियों प्रशिक्षकों और प्रशासकों को दिए जाने वाले खेल सम्मान के लिए मध्य प्रदेश के समस्त प्रतिभावान खिलाड़ियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं ।आवेदन पत्र 13 अगस्त से मिलना प्रारंभ हो जाएंगे।