मुंबई। देशभर में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के चलते रेमडेसिविर की जरुरत लग रही है। इस बारे में बात करते हुए एक व्यक्ति ने रेमडेसिविर की जगह रेमो डिसूजा बोल दिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब इस वीडियो पर रेमो डिसूजा का रिऐक्शन भी सामने आ गया है। रेमो ने बताया कि उन्हें इस वीडियो के बारे में तब पता चला जब उनके एक दोस्त ने उन्हें यह फॉरवर्ड करके कहा कि इसे तुरंत देखें।
इस बारे में बात करते हुए ‘रेस 3’ के डायरेक्टर ने कहा, ‘पहली बार तो मुझे भरोसा ही नहीं हुआ कि यह मैंने क्या सुना है। इसके बाद मैंने यह वीडियो अपनी पत्नी को दिखाया और वह इससे देखकर हंसने लगीं।’ उन्होंने आगे बताया कि ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं खुद भी शब्दों के उच्चारण में बहुत अच्छा नहीं हूं। रेमडेसवियर मुझे भी पिछले कई दिनों से कन्फ्यूज किए हुए है और मैं खुद भी इसे नहीं बोल पाता हूं। इस व्यक्ति ने मुझे एक नया नाम दिया है जिससे मुझे बुलाया जा सकता है। सही बात तो यह है कि इस ऐंटीवायरल दवाई का नाम मेरे नाम पर लिया जाना ज्यादा आसान है।’ रेमो ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर आप पूरी भावनाओं के साथ जल्दबाजी में रेमडेसवियर बोलने की कोशिश करेंगे तो हो सकता है कि आप इसे रेमो डिसूजा ही बोलें, वैसे भी ज्यादातर लोग मुझे रेमी कहकर ही बुलाते हैं।’