एक्ट्रेस रवीना टंडन का कहना है कि मेल एक्टर्स भी प्लास्टिक सर्जरी कराते हैं। परन्तु हमेशा महिला कलाकारों पर ही उंगली उठाई जाती है। यह उन्होंने करीना कपूर के रेडियो शो ‘व्हाट वीमेन वांट्स’ में बताया कि, “मीडिया सिर्फ महिला कलाकारों को देखकर आरोप लगाना शुरू कर देती है कि उसने प्लास्टिक सर्जरी कराई होगी या उसने बोटॉक्स लिया होगा। इन लोगों को क्या लगता है कि हीरो ऐसी चीजें नहीं करते? हमारे हीरो भी ऐसा करते हैं, परन्तु हमेशा महिलाओं पर उंगली उठाई जाती है।

‘अंदाज अपना अपना’

रवीना के अनुसार, एक बार उन पर जोक किया गया था कि ‘अंदाज अपना अपना’ के सीक्वल में ओरिजिनल हीरोज आमिर खान और सलमान खान होंगे, परन्तु करिश्मा और उन्हें 21 साल की लड़कियों से रिप्लेस कर दिया जाएगा। इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि फिल्म के ओपनिंग शॉट में उनकी फोटो दिखाई जाएंगी, जिन पर हार चढ़ा होगा और सलमान, आमिर जवान लड़कियों के साथ अपनी नई प्रेम कहानी शुरू करने से पहले उनके मरने का शोक भी मना रहे होंगे।

दिल के अंदर की बात है..

रवीना ने आगे गंभीर होते हुए बताया कि ट्रेंड बदल चुका है। आज के समय में आमिर, सलमान और अनिल कपूर अपनी उम्र के अनुरूप रोल करते नजर आते हैं। वे कहती हैं, “मुझे इंडस्ट्री से उम्मीद है। जहां तक जवान रहने का सवाल है तो यह दिल के अंदर की बात है।  यह आपके सोचने और महसूस करने की बात होती है। वर्क फ्रंट की बात करें तो रवीना इन दिनों कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वे रामिका सेन के किरदार में नजर आ सकती हैं। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यह रोल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित होगा। वहीं यह फिल्म इसी साल जुलाई में रिलीज होने की संभावना है।

Previous articleजर्मनी में संदिग्ध दक्षिणपंथी हमले में नौ लोगों की मौत
Next articleबीमा कवर बढ़ाने से निर्यातकों की लगात में होगी कमी : एसबीआई प्रमुख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here