बार्सिलोना। स्टार फुटबॉलर और बार्सीलोना के कप्तान लियोनेल मेसी ने स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल को एक विशेष उपहार भेजा है। मेसी ने नडाल के सफल टेनिस सत्र के साथ ही शानदार करियर में दूसरी बार लॉरियस स्पोट्र्समैन ऑफ द ईयर से सम्मानित किये जाने के कारण उन्हें यह उपहार भेजा है। 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल को इससे पहले साल 2011 में भी यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला थ जबकि 2009, 2014, 2018 और 2020 में वह इसके लिए नामित हुए थे। वहीं इस वर्ष के नामित अन्य नामों में जोशुआ चेप्तेगी, आर्मंड डुप्लांटिस, लेविस हैमिल्टन, लेब्रोन जेम्स और रॉबर्ट लेवांडोव्स्की का नाम दावेदारों में शामिल था।
वहीं अब एटीपी टूर ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें बार्सीलोना के कप्तान मेसी नडाल को शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं। मेसी ने कहा कि वह इस इनाम के लिए सबसे अधिक योग्य थे। उन्होंने इतने सालों में कड़ी मेहनत, दृढ़ता और उच्चतम स्तर पर बने रहकर सभी खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा उदाहरण दिया है।

Previous articleटोक्यो ओलंपिक के खिलाफ शुरु हुआ ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान
Next article09 मई 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here