मदरलैंड संवाददाता,

मोतिहारी:- जिले के मेहसी स्थित  पंजाब नेशनल बैंक में बुधवार को हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। जिसमें दो दिनों के भीतर ही पुलिस ने लूटकांड के आरोपी आठ लुटेरों को गिरफ्तार किया है।जिले के एस पी नवीन चन्द्र झा के मुताबिक लूटी गई राशि 5लाख77हजार 634रूपयों में से  तीन लाख अट्ठाइस हजार रूपये लुटेरों के पास से बरामद कर लिये गये हैं।साथ ही पुलिस ने लुटेरों के पास से तीन पिस्तौल,चौदह कारतूस,घटना में उपयोग किये गये चार बाइक तथा बैग व बैंककर्मी के मोबाइल फोन भी बरामद हुए हुए।

गिरफ्तार किये गये सभी बदमाश मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों के बताते जाते हैं।यहां बताते चलें कि 20मई को मेहसी स्थित पंजाब नेशनल बैंक पर आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने दिन दहाड़े धावा बोलकर बैंक लूट लिया था।घटना के बाद चकिया डी एस पी शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में  विशेष जांच टीम का गठन किया गया था जिसमें चकिया सर्किल इंस्पेक्टर रामश्रय प्रसाद यादव,चकिया इंस्पेक्टर निर्मल कुमार,मेहसी,पीपरा‌,पीपरा कोठी,मधुबन थाना के थानाध्यक्ष, मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज तथा कथइया एस एच ओ  सहित तकनीकी सेल के कर्मीयों को शामिल किया गया था। विशेष टी‌म की त्वरित कार्रवाई से लुटेरों को भागने का मौका नहीं मिला और एक एक कर गिरोह के सरगना मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर निवासी मणि कुमार को टीम ने धर दबोचा। फिर तो धिरे धिरे सभी लुटेरे एस आइ टी के शिकंजे में फंसते चले गये। सभी को चकिया के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लुटेरों में मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना स्थित अंजनीकोट गांव का लुक कांड का सरगना मणि कुमार,चकिया थानाक्षेत्र के बांसघाट निवासी राहुल कुमार, मुजफ्फरपुर बरूराज थानाक्षेत्र स्थित जसौली का पिंटू पांडे,कथैया थानाक्षेत्र स्थित जसौली गांव के अरविंद कुमार,बाबुल कुमार,रत्नेश पाण्डे तथा ठतिया गांव के प्रभात कुमार शामिल हैं।
गिरफ्तार लुटेरों ने बैंक लूट कांड के साथ साथ जिले के कई सी एस पी लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किये हैं। यहां बता दें कि लूटकांड का सरगना मणि कुमार चकिया में रहकर  खाद का व्यवसाय था। व्यवसाय में गबन‌ के आरोप में जेल का चक्कर भी लगा चुका है। जेल से छूटने के बाद वो चकिया को ही स्थायी ठिकाना बना लिया और ताबड़तोड़ सी एस पी लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगा। लुटेरों की गिरफ्तारी से पुलिस ने चैन कि सांस ली है। वहीं बेहद कम समय में लूटकांड का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशंसा किया जा रहा है।

Click & Subscribe

Previous articleसोनिया गांधी पर पीएम केयर फंड में भ्रम फैलाने का लगा आरोप, पटना में दर्ज हुआ मामला 
Next articleनही थम रहा शराब का कारोबार फिर शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here