अमहदाबाद । गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘रावण’ कहने के बाद भाजपा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमलावर है। मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान को उठाकर भाजपा नेताओं ने जमकर कांग्रेस और मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर गुजरात में चुनावी लाभ के लिए उनकी टिप्पणी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। खड़गे ने कहा मैं नीतियों पर राजनीति करता हूं व्यक्ति विशेष पर नहीं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति किसी एक व्यक्ति के खिलाफ या उसके बारे में नहीं है। हमारी राजनीति नीतियों को लेकर है। वह परफॉर्मेंस पॉलिटिक्स में यकीन करते हैं मगर भाजपा की राजनीतिक शैली में अक्सर लोकतंत्र की भावना का अभाव होता है क्योंकि भाजपा की राजनीति हर जगह एक व्यक्ति विशेष पर केंद्रित होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा मेरे बयान का चुनावी लाभ के लिए दुरुपयोग कर रही है।
वहीं गुजरात चुनावों में आम आदमी पार्टी की संभावनाओं के सवाल के जवाब में उन्होंने आरोप लगाया कि आप किसी के इशारे पर कांग्रेस के वोटों को विभाजित करने के लिए काम कर रही है। खड़गे ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री की राजनीतिक शैली में अक्सर लोकतंत्र की भावना का अभाव होता है। मैंने चुनाव के सभी स्तरों पर उनके प्रचार की शैली के बारे में कई उदाहरण दिए लेकिन वे चुनावी लाभ के लिए मेरी टिप्पणी का दुरुपयोग कर रहे हैं।
खड़गे ने कहा कि मैं किसी व्यक्ति पर टिप्पणी नहीं करता या व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करता क्योंकि मेरे पास भी 51 साल का संसदीय राजनीति का अनुभव है। मैंने विकास महंगाई बेरोजगारी गरीबी के मुद्दों पर भाजपा सरकार की आलोचना की है। बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में अहमदाबाद में एक रैली में खड़गे ने कहा था कि पीएम मोदी सभी चुनावों में लोगों से ‘अपना चेहरा देखकर’ वोट करने के लिए कहते हैं। उन्होंने कहा था क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं?
दरअसल अहमदाबाद के बेहरामपुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा द्वारा नगर निकाय नगर निगम और विधानसभा तक के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट मांगे जाने को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को तंज कसा था। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था ‘क्या मोदी यहां आकर नगरपालिका का काम करने वाले हैं? क्या मोदी आकर यहां मुसीबत में आपकी मदद करने वाले हैं? अरे आप तो प्रधानमंत्री हो। आपको काम दिया गया है। वह काम करो। उन्होंने कहा ‘वह छोड़कर नगर निगम चुनाव एमएलए इलेक्शन एमपी इलेक्शन चूंकि उनको प्रधानमंत्री बनना है तो फिरते रहते हैं लेकिन हर वक्त अपनी ही बात करते हैं। आप किसी को मत देखो मोदी को देखकर वोट दो। भाई तुम्हारी सूरत को कितनी बार देखना। नगर निगम में भी तुम्हारी सूरत देखना एमएलए इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत हर जगह कितने हैं भई क्या आपके रावण के जैसे सौ मुख हैं।