नियोन। यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था यूएफा ने मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी के बीच होने वाले मुकाबले के लिए दुनिया भर के दर्शकों के लिए 1700 टिकट बिक्री के लिए रखे हैं। यूएफा ने कहा कि ये टिकट 70 से 600 यूरो (78 से 670 डॉलर) तक के होंगे। इन टिकटों को ग्रीनविच मानक समयानुसार दोपहर 12 बजे से यूएफा की वेबसाइट के जरिए बेचा जाएगा। पोर्टो में एस्टेडियो डो ड्रेगाओ में शनिवार को होने वाले इस मुकाबले के लिए कुल क्षमता के एक तिहाई दर्शकों तकरीबन 16500 दर्शकों को आने की अनुमति होगी। तुर्की के इस्तांबुल में कोरोना वायरस महामारी के कारण यात्रा पाबंदियों के कारण इस मुकाबले को पुर्तगाल में रखा गया है। इसमें खेल रही मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी दोनों अपने अपने प्रशंसकों को छह-छह हजार टिकट बेच सकती हैं।

Previous articleओलंपिक से पहले अभ्यास के मुकाबले नहीं मिलने के बाद भी उत्साहित हैं अरपिंदर
Next articleअवसरों को गोल में बदलने का अभ्यास कर रहा यह युवा फुटबॉलर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here