मैनपुरी। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही हर पार्टी ने वोटरों को लुभाने का प्रयास शुरू कर दिया है ।इसी कड़ी में आज यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज मैनपुरी पहुंचे । मैनपुरी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव का बयान कहा की हम 2017 में भाजपा जिन 81 सीटों पर हारी थी उन सभी सीटों पर मैं खुद पहुंच  रहा हूँ। जिससे की वहाँ सभी सीटों पर जीत मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास ।हर वर्ग के उत्थान की और साथ मिलकर चलना है। वही मथुरा में मंदिर निर्माण पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर किये सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष  बचते दिखे।
सपा अध्य्क्ष अखिलेश यादव को  लेकर  कहा कि जिस रास्ते पर अखिलेश यादव जा रहे हैं जिन्ना को उभार रहे हैं देश में फिर से दंगा राज  करवाना चाहते हैं। पिछले साढ़े 4 सालों से हिंदू हो या मुस्लिम हो आपस में ना लड़ रहा है ना झगड़ा है दोनों ही गरीबी से लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सभी को न मुसलमान बनकर रहना चाहिए और न  हिन्दू ।सबको राष्ट्रवादी बनकर रहना चाहिए। उन्होंने कहा अखिलेश सरकार में कुछ ही वर्गों का विकास होता था हमारी सरकार में सभी वर्गों का विकास होता है।
विजली भी चुनिंदा जिलों में मिलती थी हमारी सरकार में पूरे प्रदेश को मिलती है ।

सभी जनता से पांच बातें मानने को भी कहा

सरदार पटेल की जिन्ना से तुलना को लेकर कहा कि यह देश के लिए घातक है और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए भी घातक है।
तीन क़ृषि कानून वापसी पर बोले हम किसानों को समझने में विफल रहे।
इस जन सभा में कुछ दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल भी दी गई है।
आइये और क्या कुछ कहा उन्होंने सुनिए।

Previous articleजितनेद्र गुडडू जी शिरोमणि अकाली दल जिला खना के नए पूर्वाचल विंग के ज़िला प्रधान नियुक्ति किया गया।
Next articleदिव्यांगजन अपने अंदर हीन भावना पैदा न करके, करें मेहनत अवश्य मिलेगी सफलता – अविनाश कृष्ण सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here