मैवपुरी किशनी भारतीय किसान यूनियन किसान के राष्ट्रीय महासचिव शीलेष दुबे ने कहा कि आठ दिसम्बर को उनका संगठन भारत बंद का आहवान कर रहा है तथा वह भारत को बंद करबा कर ही रहेंगे।
कस्बा स्थित मनोज शर्मा के आवास पर किसान यूनियन किसान की बैठक की गई। बैठक में किसान नेताओं ने संगठन को और वृहद रूप देने के लिये जोर लगाने को कहा। राष्ट्रीय महासचिव शीलेष दुबे ने कहा कि किसान यूनियन ही एक येसा संगठन है जिसमें हर जाति और समाज के लोग प्रतिनिधित्व करते हैं। यह संगठन किसानों के हित में काम करने तथा आबाज उठाने के लिये बनाया गया है। उन्होंने सभी नेताओं से आग्रह किया कि आप लोग अपने अपने क्षेत्रों में जाकर किसानों की समस्याओं के बारे पता करें और उनके निराकरण के प्रयास करें। पत्रकारों के भारत बन्द के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि आठ दिसम्बर को उनके संगठन ने भारत बंद का येलान किया हैं। उन्होंने जिलाध्यक्ष शिवाकान्त दुबे से कहा कि आप जनपद की हर तहसील के अध्यक्ष को भारत बन्द करने तथा ढाई बजे एसडीएम को ज्ञापन देने की प्रक्रिया पूरी करायें। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश के सारे किसान संगठन भारत बंद के लिये एक साथ हैं।

Previous articleअनियंत्रित ब्रेजा गाड़ी पोल से टकराई 2 की मौत । एक घायल।
Next article लोगों के ‎निशाने से बचने में सफल रहे विजय वर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here