मैनपुरी  जिले में कोरोना के साथ ही अन्य बीमारियों से भी लोगों की मौत हो रही है। पिछले 24 घंटे में जिला अस्पताल पहुंचे आठ मरीजों ने विभिन्न बीमारियों से पीड़ित होने के चलते दम तोड़ दिया। तीन मरीजों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई के लिया रेफर किया गया है। शहर के मोहल्ला गाड़ीवान निवासी जयनरायन सिंह की 46 वर्षीय पत्नी सुनीता को डायरिया की दिक्कत होने पर बुधवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान रात जिला अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। शहर के पावर हाउस रोड निवासी 60 वर्षीय तेज सिंह को बुधवार को अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई। उनका ऑक्सीजन लेवल कम होता चला गया। परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया उपचार के दौरान बुधवार की रात उनकी मौत हो गई। ज्योंती खुडिय़ा निवासी 65 वर्षीय विद्याराम को अस्थमा की दिक्कत थी। परिजनों ने गंभीर हालत में बुधवार को उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पड़रिया चौराहा निवासी 60 वर्षीय राधा कृष्ण को शाम अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया यहां उपचार के दौरान रात जिला अस्पताल में मौत हो गई। गोशलपुर निवासी 80 वर्षीय गुड्डी देवी को बुधवार की रात सांस लेने में दिक्कत हुई परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया यहां उपचार के एक घंटे बाद उनकी मौत हो गई। शहर के मोहल्ला कटरा निवासी सुशील कुमार की 45 वर्षीय पत्नी रजनी अपने घर के शौचालय में थीं अचानक उन्हें हृदयघात पड़ा। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शहर के मोहल्ला रामबाग निवासी 55 वर्षीय माधुरी अग्रवाल को सांस लेने में दिक्कत हुई उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक 40 रह गया। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Previous articleमैनपुरी:सीसीटीवी की निगरानी में होगी मतगणना, बिना पास के नहीं मिलेगा प्रवेश जिले में नौ ब्लॉकों पर हुए पंचायत चुनाव की मतगणना होगी। मतगणना में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो और पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना ही जिला प्रशासन की प्राथमिता है
Next articleमैनपुरी:दीवानी न्यायालय में वकील, मुंशी और लिपिक का प्रवेश रोका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here