मैनपुरी। बिछवॉ थाना क्षेत्र के गांव रामनगर में भैंस को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद हो गया। कहासुनी के बाद एक भाई ने दूसरे को गोली मार दी। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी भाई और उसके साथी के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है। थाना क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी रक्षपाल सिंह के चार पुत्र हैं। दो बेटे शहर में रहते हैं और दो बेटे रनवीर उर्फ भूरे और संतोष उर्फ पप्पी उनके साथ गांव में ही रहते हैं। बुधवार शाम तकरीबन 7:30 बजे दोनों भाइयों के बीच भैंस को लेकर विवाद हो गया। गालीगलौज के दौरान झगडे़ ने तूल पकड़ लिया। इस पर संतोष ने अपने साथी दिवारीलाल निवासी विद्यार्थीपुरम के तमंचे से रनवीर पर फायर कर दिया। गोली रनवीर के पैर में लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार और मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। लोगों को एकत्रित होता देखकर संतोष और दिवारीलाल मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रक्षपाल की तहरीर पर पुलिस ने संतोष और उसके साथी दिवारीलाल के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष विदेश कुमार त्यागी ने बताया कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।