मैनपुरी। भोगांव थाना पुलिस ने मुठभेड़ में एक महिला से पैंडल लूट के मामले में वांछित चल रहे शातिर लुटेरे व साथी को गिरफ्तार कर लिया। कब्जे से लूटा गया जेवर और दो तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं। सोमवार को पुलिस इसी मामले में एक बदमाश को जेल भेज चुकी है। जनपद फर्रुखाबाद के आंबेडकर नगर निवासी इंद्रेश कुमार रविवार शाम को पत्नी व साली के साथ कुरावली से घर लौट रहे थे। शाम के समय थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग से जीटी रोड जाने वाले मार्ग पर अपाचे सवार बदमाशों ने साली रीना के गले से सोने का पैंडल छीन लिया। पीछा कर इंद्रेश ने लोगों की मदद से एक बदमाश ललित यादव निवासी गांव लालपुर सथनी थाना दन्नाहार को पकड़ने के बाद पुलिस को सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक पहुप सिंह ने मुठभेड़ में इकरार व उसके एक अन्य साथी अनुज सिंह निवासी गांव नगला दौलत शहर कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटा गया पैंडल व दो तमंचे और कारतूस मिले। सीओ अमर बहादुर ने बताया कि अनुज एक शातिर अपराधी है, उस पर 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
#Savegajraj