मैनपुरी। थाना भोगॉव के अर्गत गॉव उसमानपुर के पास संदिग्घ परिस्थितियों में होमगार्ड का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी फैल गयी ।होमगार्ड थाना भोगांव में डयूटी कर रहा था ।बुधवार की रात्रि में ड्यूटी करके वापस घर जा रहा था होमगार्ड का शव उसमानपुर के समीप ईशन नदी के पास खेत पर पड़ा मिला ।
मृतक होमगार्ड गाँव महुआहार थाना भोगांव का निवासी बताया जा रहा है ।
मोके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया ।
#gaqjraj