मैनपुरी जिला अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह शहर के मुख्य बाजार तांगा स्टैंड से लेकर बड़ा चौराह ,लेनगंज, बजाजा बाजार का भ्रमण कर जायजा लेते हुए साथ में पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने भ्रमण कर दुकानदारों से संवाद किया उनकी समंस्या सुनी उन्होने कहा कि जबरजस्ती यदि बाजार बंद कराने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी । शयासत और शरारतियों पर नजर रखी जा रही है। यदि कही पर कुछ भी गलत किया तो उनकी खैर नही । और सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। समूचे जिला में शान्तिपूर्ण माहोल रहा ,चप्पे चप्पे पुलिस बल देखा गया। पुलिस की शक्ति के चलते भारत बंद बेअसर रहा।













