किशनी। सीएचसी पर कोविड 19 वैक्सीन के के लिए एसडीएम रामशकल मौर्य व एडीओ एलएसबी की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स व तहसील टास्क फोर्स की बैठक की गई।
बैठक में कोरोना की वैक्सीन जोकि चार चरण में लगाई जाएगी।पहले चरण स्वास्थ्यकर्मियों द्वितीय चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स व तृतीय चरण में 50 वर्ष के लोग जो बीमार भी हैं तथा चौथे चरण में गांव गांव व शहर शहर में सभी के लिए है।इसमे सभी का पंजीकरण होगा। यह वैक्सीन 15 जनवरी तक आने की संभावना जताई गई।वैक्सीन लगाने का तरीका एएनएम को दी जा चुकी है।बैठक में बीडीओ एलएसबी ओम प्रकाश प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप गुप्ता, एआरओ कमल चौहान, नर्स मेंटर कृष्ण वीर सिंह डब्लूएचओ  प्रतिनिधि सन्तोष कुमार, यूनिसेफ प्रतिनिधि आरबी सिंह आदि मौजूद रहे।

Previous articleइंटरपोल की रिपोर्ट में खुलासा, कोरोना काल में मजबूत हुए आंतकी और अपराधी संगठन
Next article रहाणे हैं गेंदबाजों के कप्तान : ईशांत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here