मदरलैण्ड संवाददाता, मैरवा(सीवान)

मैरवा(सीवान) ।मैरवा के इमलौली में सोमवार की रात्रि शौच को गये दो युवकों में एक की मौत हो गई। वहीं दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। मृतक इमलौली के जितेंद्र शर्मा का पुत्र विशाल कुमार शर्मा है तथा घायल युवक इमलौली के खाकी साहनी का पुत्र धनंजय कुमार साहनी है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एक तरफ़ इस हत्या का कारण प्रेम प्रसंग तो दूसरी तरफ़ जमीनी विवाद बताया जा रहा है। मामले के सम्बंध बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम दोनों युवक शौच के लिए खेत की तरफ गये थे। लेकिन काफी देर बाद तक लौट कर नहीं आये। रात्रि 9 बजे उधर से गुजर रहे एक व्यवसाई ने सड़क के किनारे बेहोशी और खुन से लथपथ की हालत में घायल धनंजय को देख कर शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े दौड़े पहुंचे और उसके चेहरे पर पानी छिड़क कर होश में लाये। होश में आने के बाद घायल ने बताया कि उसके साथ गये युवक विशाल की कुछ लोगों ने थोड़ी दूर आगे खेत में हत्या कर दी है। स्थानीय लोग दौड़कर घायल के द्वारा बताये जगह पर गये तो देखा कि वहां विशाल के गला कटा हुआ है तथा वह मृत पड़ा हुआ है। ग्रामीणों की इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ही सदर अस्पताल भेज दिया।
वहीं घायल के परिजनों ने धनंजय शर्मा को तत्काल घायल अवस्था में रेफरल अस्पताल मैरवा पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर दशा देख सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।हत्या की इस घटना को लेकर घायल युवक की मां ने घटना का कारण जमीनी विवाद बताते हुये सीवान एसपी को आवेदन दिया है। उसने आवेदन में अपने गांव के महत्तम यादव के साथ जमीनी विवाद बताया है। उसका कहना है कि उसका लड़का धनंजय अपने दोस्त विशाल के साथ शौच के लिए खेत की तरफ गया था। इसी बीच महत्तम के परिवार के लोगों ने दोनों को पकड़ कर मारना शुरू कर दिया। इस घटना में गले में गंभीर चोट आने की वजह से विशाल मर गया। किसी प्रकार धनंजय ने उनसे छुड़ाकर भागकर अपनी जान बचाई है। वहीं मृतक के परिजनों ने किसी से भी किसी प्रकार की रंजिश से इंकार किया है। उसका किसी से कोई विवाद नहीं है। पुलिस ने विभिन्न आधारों पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं घायल के परिवार के आधा दर्जन लोगों को बिठाकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को अभी कोई आवेदन नहीं मिला है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Click & Subscribe

Previous articleमांझागढ़ के विश्वम्भरपुर कमन पूरा में मिला कोरोना   का मरीज 
Next articleएसडीओ संजीव कुमार ने बड़हरिया के सीमावर्ती क्षेत्रों का किया भ्रमण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here