मदरलैंड संवाददाता,

सीवान(मदरलैंड) । मैरवा नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा मिलने की संभावना बढ़ गई है। मैरवा पंचायत ने इसके लिए अनिवार्य शर्तों को पूरा कर लिया है। नगर परिषद में अपग्रेड होने से वार्ड की संख्या में बढ़ोतरी होगी। साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम पंचायत के कई क्षेत्र शहरी क्षेत्र में आ जाएंगे। वर्तमान नगर पंचायत के दक्षिण में क्षेत्र का काफी विस्तार है, लेकिन उत्तर में उत्तर प्रदेश सीमा होने के कारण क्षेत्र सीमित है। वहीं इसके पूर्वी और पश्चिमी सीमा के विस्तार को लेकर लंबे समय से चर्चा होती रही है। नगर परिषद में अपग्रेड होने पर क्षेत्र विस्तार का असर बड़गांव और बभनौली ग्राम पंचायत पर होगा। मुड़ियारी और सेवतापुर का कुछ हिस्सा भी इसमें शामिल हो सकता है। शाही लंगड़पुरा भी इसमे शामिल हो सकता है। फिलहाल नगर पंचायत में 13 वार्ड हैं। पहले 10 वार्ड थे, लेकिन पूर्व में हुए परिसीमन से वार्ड की संख्या बढ़कर 13 हो गई। कहा जा रहा है कि नगर परिषद बनने पर वार्ड की संख्या डेढ़ से दुगुनी हो जाएगी। नगर परिषद में अपग्रेड होने के बाद विकास का दायरा भी बढ़ेगा। लोगों को कई नई मूलभूत सुविधाएं मिलने लगेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों से नगर परिषद में शामिल होने वाले इलाके को सड़क, नाला के अलावा दैनिक सफाई की सुविधाएं मिलने लगेंगी। इन सुविधाओं के एवज में टैक्स का दायरा भी बढ़ जाएगा। बिजली, पानी का बिल जेब को हल्का करेगा। वहीं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी अर्चना ने बताया कि मैरवा नगर पंचायत को नगर परिषद में अपग्रेड करने के लिए विभाग से कोई पत्र अभी प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं मुख्य पार्षद, नगर पंचायत मैरवा सुभावती देवी ने कहा कि मैरवा नगर परिषद अपग्रेड के लिए तैयार है। इससे विकास का दायरा बढ़ेगा और इस क्षेत्र के लोगों की सुविधाएं भी बढ़ेंगी। जैसे ही विभाग से इससे संबंधित कोई पत्र मिलेगा नगर पंचायत की बैठक में सदस्यों की सहमति से निर्णय लेकर प्रस्ताव नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा जाएगा।

Click & Subscribe

Previous articleजिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के तहत व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालित करने की अनुमति दे स्थानीय प्रशासन:अशोक, अध्यक्ष,व्यवसायी संघ।
Next articleसफाईकर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, शहर में लगा कुडों का अंबार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here