मदरलैंड संवाददाता,

  •  भोजन और रहने की व्यवस्था को लेकर मजदूरों ने किया हंगामा

सीवान ।मैरवा के गुठनी मोड़ पर लगभग 40 से अधिक मजदूरों ने रहने की व्यवस्था और खाने पीने में विलम्ब होने पर जमकर हंगामा कर दिया,जिससे गुठनी स्टेट हाइवे एक घंटा तक बाधित हो गया। वहीं ट्रकों और आवश्यक वस्तुओं की गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी। मजदूरों का आरोप था कि एक कमरा में दस से अधिक लोगों को रखा गया है और सुबह से खाना नही मिला है। वहीं शौचालय की व्यवस्था सही नही है।सूचना मिलने पर सासंद प्रतिनिधि उमेश सिंह ने सीईओ को सूचना दिया।सूचना मिलने पर सीईओ अरविंद कुमार मौके पर पहुंचकर आक्रोशित मजदूरों को समझा बुझाकर शांत कराया और सभी मजदूरों को दो क्वारेन्टीन सेंटर भेजवाया।बताया जाता है कि रविवार को मैरवा में दो कोरेन्टीन सेंटर बना,इसके बाद प्रवासी मजदूर शाम तक फूल हो गये और रात के 8 बजे के बाद गुठनी के आरबिटी विद्यालय से एक ट्रक मजदूर भाग कर चले आये।जिससे रात होने से व्यवस्था नही हो पाने पर मजदूरों को खाने और सोने में काफी समस्या हुई।जिसे लेकर आक्रोशित मजदूरों ने गुठनी मोड़ स्टेट हाइवे जाम कर हंगामा करने लगें।इस संबंध में सीईओ अरविंद कुमार ने बताया कि रात हो जाने से अधिक संख्या में प्रवासी मजदूरों के आ जाने से व्यस्था में बिलंब हो गया। सुबह में दो क्वारेन्टीन सेंटर में मजदूरों को भेजा गया।सड़क जाम करने वाले 40 अज्ञात मजदूरों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं आवश्यक सेवा कार्य के लिये आने जाने वाले गाड़ियों को सड़क जाम कर बाधा उत्पन्न कराया गया। उन्होंने कहा कि दोषी मजदूरों को चिन्हित कर कानूनी कारवाई किया जायेगा।

Click & Subscribe

Previous articleनई दिल्ली स्थित बिहार भवन के कंट्रोल रूम से अब तक 20,22,175 व्यक्तियों की समस्याओं पर कार्रवाई की गई
Next articleसमग्र रूप से कार्य कर प्रवासी व्यक्तियो को जिले में ही रोजगार मुहैया करायें अधिकारी – जिलाधिकारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here