मदरलैंड संवाददाता,

मैरवा(सीवान) ।मैरवा प्रखण्ड क्षेत्र में कोरोना महामारी की इस कठोर एवं चुनौतीपूर्ण समय में आम जनता की जरूरतों को पूरा करने हेतु भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा भेजी गई वित्तीय सहायता राशि को सुलभता से सामाजिक दूरी बनाकर एवं सैनिटिज़ेशन के सभी मानदडों का पालन करते हुए भुगतान करने की प्रक्रिया में भारतीय डाक विभाग द्वारा संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के आधार सक्षम भुगतान प्रणाली ( एइपीएस) के तहत 10,000/- तक की निकासी निः शुल्क चाहे किसी भी बैंक का खाता हो, आसानी से सिर्फ आधार संख्या देने पर (यदि खाता आधार से लिंक हो) मिनटों में की जाती है। इसमें सिर्फ ग्राहक के बायोमेट्रिक पहचान की आवश्यकता पड़ती है।वही शुक्रवार के दिन “आपका बैंक आप के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत शाखा डाकपाल दीपू कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के  मैदनिया, डोमडीह, करोम, नौतन मोड़ और इंग्लिश  गांवों में निकासी का कार्य  किया गया। लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा  है। वहीं शाखा

डाकपाल दीपू सिंह ने बताया कि चलंत एटीएम के द्वारा किसी भी बैंक एकाउंट से पैसा की निकासी किया जा रहा है।श्री सिंह ने आगे बताया की चलंत एटीएम से एक दिन में एक बैंक अकाउंट से दस हजार तक की निकासी की जा रही है। वहीं लोगों को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है। हमारी टीम घरों तक जा कर पैसा की निकासी करा रही है।

Click & Subscribe

Previous articleनही थम रहा है शराब का कारोबार,शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
Next articleप्रखंड में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here