लंदन। इंग्लैंड के स्पिनर मोइन खान ने भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं हमेशा ही अपनी टीम में रखना पसंद करता। मोईन ने साथ ही अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय दल में शामिल नहीं किये जाने पर भी हैरानी जतायी है। साथ ही कहा कि अगर भारत की ही तरह उनकी टीम की रणनीति भी एक स्पिनर के साथ उतरने की रहती तो वे भी जडेजा जैसे खिलाड़ी को ही शामिल करते। जडेजा को उनकी बल्लेबाजी के कारण अश्विन पर वरीयता दी गयी है। मोइन के अनुसार जडेजा अद्भुत क्रिकेटर है और दुनिया में मेरे सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक है। मैं जडेजा को हमेशा अपनी टीम में रखता। मुझे लगता है कि लॉर्ड्स में जीतने के बाद भारत ने चार तेज गेंदबाजों को लेकर उतरने की रणनीति अपनाई और जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया। मुझे भरोस है कि आगे भी वे खेलते रहेंगे। मोईन ने कहा कि उम्मीद है कि ओवल में भी पिच से स्पिन को मदद मिलेगी। यह बल्लेबाजी के लिये अच्छी विकेट है और आखिरी चरण में स्पिनरों की मददगार होगी। लॉर्ड्स टेस्ट के जरिए दो साल बाद टेस्ट टीम में लौटे मोईन को नहीं लगता कि उनकी जगह टीम में पक्की हुई है लेकिन उन्होंने कहा कि उपकप्तानी मिलने से वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं।