नई दिल्ली । प्रसिद्ध मोबाइल निर्माता कंरनी मोटोरोला ने अपने नए फोन मोटो जी प्ले2021 को गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर पेश किया है। लिस्टिंग से फोन के फीचर्स, और फ्रंट की फोटो सामने आई है। कहा जा रहा है कि फोन स्नैपड्रैगन 460 एसओसी से लैस होगा, और नॉच वाला सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। हालांकि स्क्रीन साइज का अब तक पता नहीं लग पाया है। देखा गया कि बाकियों के मुकाबले इसके बेज़ेल्स थोड़े ज़्यादा मोटे हैं। हालांकि इस समय ये कहना मुश्किल होगा कि ये फोटो मोटो जी प्ले (2021) की ही है, या फिर ये सिर्फ प्लेसहोल्डर है। पिछले महीने ये फोन गीकबेंच लिस्टिंग पर स्पॉट किया गया था, और उससे पता लगा था कि फोन में स्नेपड्रैगन 460 एसओसी मिलेगा।
लिस्टिंग को माई स्मार्ट प्राइज द्वारा स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट की मानें तो यह एक बजट स्मार्टफोन होगा, जिसमें क्वालीकम एसएम4250 चिपसेट दिया जाएगा। ये चिपसेट असल में एंट्री-लेवल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर है। इसके साथ फोन में एड्रिनो 610 जीपीयू और 3 जीबी की रैम मिल सकती है। लिस्टिंग से ये भी पता चलता है कि मोटो जी प्ले में एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 720गुणा1600 पिक्सल्स होगा। इसमें दाईं तरफ पावर और वॉल्यूम कीज़ मिलेंगी और पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। इसमें रियर की तरफ स्क्वायर शेप में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। कहा जा रहा है कि मोटोरोला अपने इस बजट स्मार्टफोन को अगले साल के शुरुआत में पेश कर सकता है।
मोटोरोला ने हाल ही में नया स्मार्टफोन मोटो जी9 पावर लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत सिर्फ 11,999 रुपये रखी है। इस फोन की सबसे खास बात बजट रेंज में 6000एमएएच की बैटरी, और ट्रिपल रियर कैमरा है। इस फोन में 6.8 इंच का एचडीप्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 720गुणा1640 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है। कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। इसके अलावा इसमें एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 6000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 20वोल्ट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।














