नई दिल्ली। र्स्माटफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला जल्द ही एक और धांसू फोन लॉन्च करने वाली है। फिलहाल मोटोरोला डेनवेर कोडनेस दिया गया है। मोटोरोला अपने अपकमिंग मिज रेंड 5जी मोबाइल को स्टालस पेन के साथ लॉन्च करने वाली है। आने वाले समय में इसके मार्केटिंग नाम के बारे में भी पता चल जाएगा।
इससे पहले खबर आ रही थी कि मोटोरोला मोटो जी स्टालस 2021 नाम से स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जो स्टाइलस पेन से लैस है। लेकिन अब खबर आ रही है कि इसे किसी और नाम से लॉन्च किया जाएगा। हो सकता है कि मोटोरोला आने वाले समय में मोटो जी स्टालस का अपग्रेडेड वेरिएंट लॉन्च कर दे। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, मोटोरोला डेनवर को 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। संभावित रूप से रेड और ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किए जाने वाले इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 एमएएच की बैटरी के साथ ही 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी हो सकता है। आने वाले समय में इस फोन के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोटोरोला डेनवेर को क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 480 एसओसी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा और यह 5जी सपोर्ट वाला फोन है। मोटोरोला ने अपने हालिया लॉन्च मोटो जी 50 को भी इसी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था। चूंकि यह मिड रेंज का स्मार्टफोन होगा, इसलिए इसमें 4जीबी और 6जीबी रैम के साथ ही 64जीबी और 128जीबी स्टोरेज दिख सकते हैं।














