मदरलैंड संवाददाता,

मोतिहारी:- राज्य में प्रवासियों के आगमन का सिलसिला लगातार जारी है।उन्हें आवासित करने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक और पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्वारंटीन सेंटरों पर पहुंच सेंटरों की व्यवस्था का मुआयना किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सेंटर में रह रहे लोगों से बात की और सुविधाओं के बारे में जानकारी लिये डीएम और एसपी ने प्रखंड क्षेत्र के पानापुर रंजीता पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के अलावा गांधी उच्चतर माध्यमिक प्लस टू विद्यालय में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया है।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने आवासित प्रवासी मजदूरों से सेंटर के सुरक्षा की जानकारी ली,साथ ही उनकी समस्याओं के निराकरण को लेकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए।मौके पर डीएम ने सेंटरों पर रह रहे प्रवासी मजदूरों से आवासन काल में श्रमदान करने की अपील कि।जायजा लेने के बाद डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि सेंटर पर डिग्निटी किट की व्यवस्था, मेस कमिटी का गठन, शौचालय, पीने का पानी और भोजन की व्यवस्था संतोषजनक है।उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के समन्वय से सेंटरों की कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Click & Subscribe

Previous articleमछली मारने वाले जाल में फंस गया मगरमच्छ-दहशत
Next articleआज बट सावित्री पुजा , पति की लम्बी उम्र की करेंगी कामना 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here