मदरलैंड संवाददाता, मोतिहारी

मोतिहारी/ मोतिहारी जिलाधिकारी अशोक शिर्षक कपिल ने रमजान की इस पवित्र महीने का दिल की गहराई से स्वागत करते हैं…जहां महीने भर ईश्वर के आशीर्वाद की बारिश होती है…यह इस्लामिक महीना का सबसे पाक महीना माना जाता है…इस महीने में नेकियों का अज्र बढ़ा दिया जाता है। इबादत स्वीकार किये जाते हैं। इस महीने में सभी लोग इबादत में लगे रहते हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हम सभी मनुष्यों के लिए अच्छाई के द्वार खोलें और बुरे कर्माें के द्वार को बंद करें।
इस साल कोरोना वायरस का घातक प्रकोप है जो पूरी मानवता के लिए घातक है। इसलिए मैं सभी लोगों से अपील करना चाहूंगा कि आप हर नमाज में दुआ करें कि ईश्वर इस प्रकोप से पूरी दुनिया, इस वतन, अपने राज्य एवं जिले को महफ़ूज रखें । आप अपनी इबादत, तरावीह की नमाज़ घर में ही पढ़ें… जिला प्रशासन आपके हर कदम पर मदद के लिए तैयार है।

Click & Subscribe

Previous articleबिहारीगंज के मोहनपुर के संक्रमित मरीज के मिलने से आसपास के क्षेत्रों में भी दहशत कायम।
Next article26 अप्रैल 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here