मदरलैंड संवाददाता, मोतिहारी

मोतिहारी:- कोरोना संक्रमण को लेकर 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है।लॉकडाउन के कारण गरीब लोगों के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई है। हालांकि, सरकार ने राज्य के सभी कार्डधारिकों को मुफ्त में अनाज देने की घोषणा की है, लेकिन सरकार के घोषणा के बावजूद पूर्वी चंपारण जिले के कई लोग राशन कार्ड के अभाव में सरकारी अनाज से वंचित हैं। इसलिए सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन, राशन कार्ड से वंचित लोगों के नाम को जोड़ने के लिए जीविका के माध्यम से सर्वे करा रही है।इसको लेकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने एक वीडियो जारी कर राशन कार्ड से वंचित लोगों से जीविका दीदी के माध्यम से प्रपत्र फॉर्म भरकर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। साथ ही लोगों को हरसंभव मदद करने की घोषणा की है।जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए वीडियो के माध्यम से डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से खाद्यान्न की अपूर्ति की जा रही है।खाद्यान्न आपूर्ति में कोई शिकायत होने पर कंट्रोलरुम में फोन कर जानकारी दें।डीएम ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध करते हुए कहा कि सभी लोग मास्क पहनें और भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहें‌ ।विडियो के माध्यम से डीएम ने जिलावासियों से सरकारी कार्यों में सहयोग करने की अपील की है।उन्होंने लोगों से स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों को सहयोग करने का अनुरोध भीी् किया।डीएम ने कहा कि जिलेवासियों के सहयोग से कोरोना संक्रमण को लेकर पूर्वी चंपारण ग्रीन जोन में है।

Click & Subscribe

Previous article रैपिड टेस्ट किट का इस्तेमाल नहीं करेगी सरकार बुधवार को पटना में मिले 10 नए मरीज।
Next articleलगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने किसानों की तोड़ी कमर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here