मदरलैंड संवाददाता,

मोतिहारी / पुर्वी चम्पारण के डीएम  शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर सोमवार को श्रम अधीक्षक एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने विभिन्न प्रखंडों में चल रहे हैं क्वॉरेंटाइन सेंटर का भ्रमण किया इस दौरान क्वारेंटाइन  किए गए मजदूरों का श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया श्रम अधीक्षक राकेश रंजन ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मोतिहारी सदर के साथ रविंद्र नाथ मुखर्जी आयुर्वेद कॉलेज स्थित कोलेंटाइन सेंटर का भ्रमण किया  मोतिहारी अंचलाधिकारी विजेंद्र कुमार सीडीपीओ सदर संध्या कुमारी भी साथ में थे इस सेंटर को जिले के विभिन्न प्रखंड के कुल 98 प्रवासी बिहार भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार बोर्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई बताया कि बोर्ड की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए विगत 1 वर्षों से कम से कम 90 दिन करने वाले 18 से 60 वर्ष की आयु वर्ग के श्रमिकों का निबंधन जानकारी दी गई बताया गया कि बोर्ड की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए विगत 1 वर्ष में कम से कम 90 दिन कार्य करने वाले 18 से 60 वर्ष के आई वर के श्रमिकों का निबंधन किया जाता है क्वारेंटाइन सेंटर में रह‌ रहे हैं प्रवासी मजदूरों से उनके कार्य की प्रकृति एवं दक्षता के संबंध में पूछताछ की गई।विभागीय निर्देश के आलोक में सभी प्रवासी श्रमिकों को बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011 बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना 2008 घरेलू कामगार योजना तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के भी बताया गया कि  18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के असंगठित क्षेत्र के वैसे श्रमिकों जो पीएफ, ईएसआई व एनपीएस आदि से आच्छादित नहीं हो वह  55 से ₹200 प्रति माह जमा कराकर इस पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं 60 वर्ष की आयु के पश्चात उन्हें प्रतिमाह न्यूनतम ₹3000 पेंशन मिलेंगे।

Click & Subscribe

Previous articleकोरेंटिन सेंटरों में प्रवासी मजदूरों के जांच के लिए चिकित्सीय टीम की हुई नियुक्ति
Next articleछत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुम्बई से प्रवासी श्रमिकों को लेकर बेतिया पहुँची श्रमिक स्पेशल ट्रेन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here