चक्रवाती तूफ़ान अम्फान के कारण जो नुकसान पश्चिम बंगाल का हुआ उसका मुआयना करने के लिए पीएम मोदी इस समय कोलकाता में है लेकिन उनके ये दौरा हाल में कुछ सियासी घटनाक्रमों को देखते हुए भी खास है, वो भी जब उनके सामने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और केंद्र की मुखर आलोचक ममता बनर्जी हों।

पीएम मोदी के कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुँचते ही सीएम ममता ने उनका स्वागत किया, लेकिन इस दौरान जब सीएम ममता ने पीएम मोदी को शाल/दुपट्टा ओढ़ाना चाहा, तो पीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उसे लेने से विनम्रता पूर्वक मना कर दिया। इसके बाद पीएम मोदी ने शुक्रवार को अम्फान प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया। सर्वे करने के बाद पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के लिए 1000 करोड़ रुपये की प्रारंभिक मदद की घोषणा की है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्र की एक टीम राज्य में आकर विस्तार से सर्वे करेगी।

हवाई सर्वे के बाद पीएम मोदी ने कहा कि जब देश में कोरोना वायरस महामारी का दौर है, तब पूर्वी क्षेत्र में तूफान ने प्रभावित किया। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों ने इस तूफान को लेकर पहले से ही तैयारी कर ली थी, लेकिन इसके बाद भी हम लोग 80 लोगों की जिंदगी नहीं बचा पाए। इस तूफान के कारण काफी संपत्ति का नुकसान हुआ है, जिसमें घर उजड़े हैं और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़ा नुकसान हुआ है।

Previous articleभारतीय जनता पार्टी में डीएमके के दिग्गज नेता शामिल
Next articleगरीबों की एंजेलिना जॉली वाले कमेंट पर भड़कीं ईशा गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here