प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घर में पृथक रहने के संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देश ट्विटर पर साझा किये। मोदी ने दिशानिर्देश जारी करते हुए लिखा, ‘‘यहां कुछ महत्वपूर्ण सूचना है। इसे पढ़ें।’’ स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि घर पर पृथक रखने का उद्देश्य ‘‘आपको और आपके प्रियजनों की रक्षा करना है।’’

दिशानिर्देश के अनुसार जिन्हें घर पर पृथक रखा गया है उन्हें एक ऐसे एकल कमरे में रहना चाहिए जो कि हवादार हो और उससे उससे लगा हुआ शौचालय हो या फिर उनके लिए अलग शौचालय हो। यदि परिवार के किसी अन्य सदस्य को उसी कमरे में रहना जरूरी हो, तो यह सलाह दी जाती है कि दोनों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी हो। घर में पृथक रखे गए व्यक्तियों को वृद्ध, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और किसी बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों से दूर रहना चाहिए क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है।

Previous articleकोरोना वायरस की स्थिति पर राष्ट्र को संबोधित करें प्रधानमंत्री : कांग्रेस
Next articleइंदौर में चार नए स्क्रीन खोलेगी पीवीआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here