नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुवैत के प्रधानमंत्री के रूप में शेख सबाह अल-खालिद अल-हमद अल-सबाह की पुनर्नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी और विश्वास जताया कि दोनों देशों के शानदार रिश्ते आगे और भी समृद्ध होंगे। कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह ने शेख सबाह अल-खालिद अल-हमद अल-सबाह को देश का प्रधानमंत्री फिर से नियुक्त किया।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया पांच दिसंबर को नेशनल असेंबली चुनाव के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद शेख सबाह अल-खालिद अल-हमद अल-सबाह की कुवैत के प्रधानमंत्री के रूप में पुनर्नियुक्ति पर बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं। उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह के दूरदर्शी नेतृत्व में दोनों देशों के शानदार रिश्ते आगे और भी समृद्ध होंगे। लंबे समय तक कुवैत के अमीर (शासक) रहे शेख सबा अल अहमद अल सबा के निधन के बाद पहले राष्ट्रीय चुनाव के लिये शनिवार को मतदान संपन्न हुआ।

Previous article यूपी और दिल्‍ली में छाया कोहरा, पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना
Next articleप्रोटोकॉल उल्लंघन पर होगी कार्यवाही-महानिदेशक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here