नई दिल्ली। निषाद पार्टी के अध्यक्ष डा. संजय निषाद ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर अपनी बातें रखी। उन्होंने केंद्र व उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल में पार्टी को जगह देने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में मछुआ समाज को मछली पालन के लिए तालाबों के साथ ही बालू, मौरंग खनन का पट्टा दिए जाने की मांग रखी। इस मुलाकात के दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डा. सिद्धार्थनाथ सिंह भी साथ में मौजूद थे। मुलाकात की जानकारी देते हुए डा. संजय निषाद ने बताया कि बातचीत बहुत ही सकारात्मक रही। जेपी नड्डा ने उनकी बातें विस्तार से सुनी। उन्होंने आश्वासन दिया है कि भाजपा ने जो भी वादे निषाद पार्टी से किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। संजय निषाद ने बताया कि केंद्र और उत्तर प्रदेश में जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, उनकी पार्टी को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जाएगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में निगमों, बोर्डों और आयोगों में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता समायोजित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश में संविधानिक व्यवस्था के मुताबिक मछुआ समाज को आरक्षण दिए के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। सिद्धार्थनाथ सिंह ने ही वर्ष 2019 में संजय निषाद को पार्टी में लाने में अहम भूमिका अदा की थी। लिहाजा, पार्टी नेतृत्व ने उन्हें भी दिल्ली बुलाया था। सिद्धार्थनाथ सिंह ने फिलहाल इस मसले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Previous articleराहत का दौर जारी 9 लाख से कम कोरोना के एक्टिव केस
Next articleबसपा विधायकों की अखिलेश से मुलाकात पर मायावती का पलटवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here