सुल्तानपुर। केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार हो गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई टीम ने काम भी करना शुरू कर दिया है। आशा व्यक्त जा रही थी कि इस कैबिनेट विस्तार में उत्तर प्रदेश से वरुण गांधी को भी जगह मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब इसी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का बयान सामने आया है। मेनका गांधी का कहना है कि हम 600-650 के करीब सांसद हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री कितनों को जगह देंगे। जिनको भी जगह मिली है, वह अच्छा है। मालूम हो कि मेनका गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंची थीं, जहां उन्होंने ये बयान दिया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में मेनका गांधी के पास बाल-विकास मंत्रालय था, लेकिन दूसरे कार्यकाल में उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी। कुछ वक्त बाद उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि वरुण गांधी को इस बार मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, हालांकि जिन नए मंत्रियों ने शपथ ली है उनमें से सात यूपी से ही ताल्लुक रखते हैं। सांसद मेनका गांधी ने यहां विकास भवन में बैठक की, जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में लोगों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर वोट किया, ये बहुत खुशी की बात है। सभी ने एक अच्छे इंसान को वोट किया है और हमें उम्मीद है कि हमारी नई जिला पंचायत अध्यक्ष क्षेत्र के लिए और अच्छा करेंगी। मेनका गांधी ने कहा कि पिछली दफा भी उनको पुरस्कार मिला था कि उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छी जिला परिषद की अध्यक्ष रही। निजी स्कूलों द्वारा वसूली जा रही फीस को लेकर भी मेनका गांधी ने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी से बात की है कि अगर इसमें कुछ राहत मिलती है, तो लोगों के लिए काफी अच्छी बात होगी।

Previous articleअभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने शगुफ्ता की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, दिए 5 लाख रुपये
Next articleकुलगाम में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो-तीन आतंकियओं को घेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here