• जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के दोषी थे

प्रयागराज। जिले के बहरिया विकास खंड में कंपोजिट विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक अजीत यादव को पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा जारी निलंबन आदेश के मुताबिक अजीत यादव को हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में एक राजनीतिक दल के लिए जनसंपर्क, जनसभा और प्रचार प्रसार में सक्रिय रूप से भागीदारी करने का दोषी पाया गया। आदेश में कहा गया है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने और सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद अजीत यादव को राजनीतिक व्यक्तियों के साथ मंच साझा करने और राजनीतिक प्रचार प्रसार करने का दोषी पाया गया है।
साथ ही उन्हें संवैधानिक पदों पर आसीन जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का भी दोषी पाया गया है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनावों के मतदान से पूर्व एक राजनीतिक दल की जनसभा में अजीत यादव द्वारा प्रचार करने और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का एक वीडियो सामने आया था जिसकी जांच करने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उनके खिलाफ निलंबन की यह कार्रवाई की है।

Previous articleमान ने आप विधायकों से कहा लोगों की समस्याएं करें दूर
Next articleयूक्रेन संकट- ऑपरेशन गंगा के तहत तीन उड़ानों से भारत लाए जा रहे सूमी से निकाले गए छात्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here