नई दिल्ली। केंद्र सरकार की सही समय पर सटीक फैसले लेने से देश आज नीतिगत विफलता की बीमारी से मुक्त हो गया है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, केंद्र की पारदर्शी और नतीजे देने वाली प्रणाली ने सत्ता के दलालों की रोजी रोटी बंद कर दी है। मोदी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि सत्ता के गलियारों में लूट खसोट बंद हो। रामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी के शपथ ग्रहण समारोह में नकवी ने कहा, पिछले सात वर्षों के दौरान, मोदी सरकार ने देश के विकास, गरीब और कमजोर वर्गों की गरिमा व जीवन शैली को बेहतर बनाने के लिए कई जरूरी फैसले लिये। के साथ विकास पर ध्यान केंद्रित किया है। पीएम मोदी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व और दृढ़ इच्छाशक्ति से राजनीति को राष्ट्रनीति और शासन को सुशासन में तब्दील किया है। उन्होंने कहा, मोदी सरकार की हर कल्याण योजना ‘गरिमा के साथ विकास’ और ‘तुष्टिकरण के बिना सशक्तीकरण’ के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि सभी जरूरतमंदों को लाभ सुनिश्चित किया जा सके। नकवी ने कहा, मोदी सरकार ने गरीबों की सुध लेते हुए उन्हें 2.3 करोड़ घर दिये, किसान सम्मान निधि के तहत अन्नदाताओं को 11.23 करोड़ रुपये दिये गए। उज्ज्वला योजना के तहत आठ करोड़ जरूरतमंद महिलाओं को दिये गए रसोई गैस सिलिंडर। इसी तरह मुद्रा योजना से 30 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया गया। मंत्री नकवी ने कहा, मोदी सरकार ने ‘सुधार, प्रदर्शन व परिवर्तन’ की प्रतिबद्धता के साथ हर वर्ग को प्रगति का समान भागीदार बनाया है। शुरुआत में भारत के पास कोरोना के उपचार की व्यवस्था न के बराबर थी लेकिन एक साल बाद आज केंद्र सरकार ने प्रभावी ढंग से कोरोना अस्पतालों की व्यवस्था सुनिश्चित की है और चुनौतियों का सामना करने के लिए संसाधन विकसित किए हैं।