मदरलैंड संवाददाता,

स्टेशन पर की गई सभी की स्क्रीनिंग
 सभी को फूड पैकेट देकर बसों से भेजा गया उनके गृह जिला
  स्टेशन पर लोगों ने प्रकट की अपनी खुशी जिला प्रशासन और सरकार को दिया धन्यवाद
छपरा सारण : बुधवार के दिन छठी श्रमिक स्पेशल ट्रेन मोहाली (पंजाब ) से छपरा जंक्शन पहुँची। इसके पूर्व दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूरत से तथा एक ट्रेन तेलंगाना से  ,एक ट्रेन राजकोट (गुजरात) से आ चुकी है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा ट्रेन से आए श्रमिकों की अगवानी की गई। इसके बाद बारी बारी से लोगों के उतरने का सिलसिला शुरू हुआ। लोगों ने अपने धैर्य का परिचय दिया और सभी प्रक्रियाओं का समुचित रूप से पालन किया। प्लेटफार्म पर इन लोगों को और उनके बैग या थैले को सैनिटाइज किया गया ।इसके लिए टीम लगी हुई थी ।प्लेटफार्म से बाहर निकलने पर सभी की स्क्रीनिंग की गई। जिसके लिए 14 काउंटर बनाए गए थे और सभी काउंटर पर दो-दो प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मी लगाए गए थे। इसके बाद सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराए गए फूड पैकेट्स और पानी का बोतल दिया गया। बच्चों को अलग से बिस्किट ,टॉफी और कुरकुरे का पैकेट दिया गया। तत्पश्चात लोगों को उनके गंतव्य के जिलों में बसों के माध्यम से भेज दिया गया। जंक्शन पर काफी अच्छी व्यवस्था की गई थी। छपरा जंक्शन को फूल और गुब्बारों से सजाया गया था। प्रवासी यात्री छपरा पहुंचकर काफी खुश दिखे। आगंतुकों के द्वारा यहां की व्यवस्था को काफी अच्छा बताया गया।
      छपरा जंक्शन पर बुधवार को आए 1843 प्रवासियों में सबसे अधिक सारण जिले के 1601, पश्चिम चंपारण के 226, , मुजफ्फरपुर के 06 ,सीतामढ़ी के 04,  सिवान के 04,वैशाली के 02 शामिल थे।
    इस अवसर पर मीडिया से वार्ता में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा  कि आये हुए सारण जिला के सभी लोगो को  सभ जहां से उन्हें उनके गृह प्रखंड में बनाए गए क्वेरेंटिंन कैंप में रखा जाएगा। वहां सभी लोगों को डिग्निटी किट उपलब्ध कराया जाएगा।  सुबह में नाश्ता और दो बार का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।  मनोरंजन के लिए टेलीविजन एलसीडी भी लगाया गया है तथा सुबह शाम योग अभ्यास भी कराया जा रहा है।
छपरा जंक्शन पर आए बिहार के अन्य जिलों के 242 लोगो को बसों द्वारा उनके जिला भेजा गया।

Click & Subscribe

Previous articleपिण्डरशोत पंचायत सचिवालय में बैठक, कोरोना से बचाव पर चर्चा
Next articleप्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर दुल्हन की तरह सजाया गया सुपौल स्टेशन l बड़ी जद्दो जहद के बिच पहुंचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here