मुलताई। भीषण गर्मी में अचानक फिर मौसम ने करवट ली है जिससे आसमान पर बादलों ने डेरा जमा लिया है। आसपास के अंचलों में जहां बूंदा बांदी हो रही है वहीं नगर में भी शाम को तेज हवाएं चल रही है जिससे मौसम में ठंडक घुल गई है। सुबह बादलों के धुंधलके में हो रही है जिससे सुबह एवं शाम सुहानी हो गई है वहीं बादलों के छाये रहने के बावजूद दोपहर में उमस एवं गर्मी हो रही है। रविवार दोपहर के बाद आसमान पर बादलों के छाने से तेज ठंडी हवाएं चली वहीं आसपास के अंचलों में हल्की बारिश होने की भी सूचना मिली है। मौसम के परिवर्तन से हालांकि भीषण गर्मी से राहत मिली है लेकिन अचानक बदले मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। बीएमओ डा.पल्लव अमृतफले ने बताया कि मौसम बदलने से सर्दी, खांसी, जुकाम एवं वायरल फीवर बढ़ सकता है। उन्होने बताया कि एैसे समय पूरी सतर्कता रखना जरूरी है साथ ही बच्चों तथा बुजुर्गों का भी विशेष ख्याल रखना होगा क्योंकि इन पर मौसम परिवर्तन का जल्दी असर होता है।