मदरलैंड संवाददाता,
बुधवार की सुबह 4 बजे तेज आंधी बारिश तथा ओले गिरने से मौसम की मिजाज बदल गई बारिश से जहां गेहूं की खड़ी फसल की बालियां गिरकर जमींदोज हो गई वहीं तेज आंधी बारिश से आम तथा लीची के फसलों को सबसे अधिक क्षति हुई. वहीं बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ के रख दी है बारिश ने शहर की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति हो गई सब्जी मंडी में पानी घुस जाने से ग्राहक सब्जी खरीदने नहीं जा रहे हैं. जिस कारण सब्जी विक्रेता काफी मायूस दिख रहे हैं. वही उन्होंने बताया कि जहां एक तरफ कोरोना जैसी संक्रमण बीमारी पूरे देश मे फैली हुई है वही दूसरे तरह कुंदरत की इस कहर से रोटी तक कि आफत हो गई है . सब्जी मंडी में जलजमाव के कारण ग्राहक सब्जी खरीदने नहीं आ रहे हैं जिस कारण उन्होंने नगर परिषद से आग्रह किया की सब्जी मंडी में चार -पांच टेलर मिट्टी गिरा देने से दुकानदारी करने में काफी राहत होगी. वहीं पानी टंकी चौक के समीप इलाहाबाद बैंक के सामने जलजमाव के कारण लोगों को अपनी बैंकों से पैसा निकासी करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वही पैसा निकालने आई ग्राहक गीता देवी ने बताया कि लॉकडाउन से भुखमरी की हालत हो गई है. इसलिए वह आज अहले सुबह जब पैसा निकालने इलाहाबाद बैंक गई तो बैंक के सामने जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.जिससे बैंक में आवजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.