नई दिल्ली । स्वदेशी कंपनी महिंद्रा ने ईकेयूवी 100 को भी कंपनी की महिंद्रा ईकेयूवी 100 मिनी एसयूवी पर के आधार पर तैयार किया गया है। महिंद्रा ईकेयूवी 100 में 15.9 किलोवाट की लिक्विड कूल मोटर लगाई गई है जो 54पीएस की पावर 120एनएम टॉर्क के साथ जेनरेट करती है। अपनी पावरफुल बैटरी की बदौलत ये एसयूवी तकरीबन 147 किमी की रेंज तय करने में सक्षम होगी। इस कार को फास्ट चार्जिंग फीचर की वजह से 80 प्रतिशत चार्ज होने में इसे महज 50 मिनट का समय लगता है। इसकी कीमत 8 से 9 लाख रुपये के बीच हो सकती है। भारत में स्ट्रॉम आर3 इलेक्ट्रिक कार को जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है। ये असल में एक थ्री-व्हीलर कार है। आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार में दो लोगों के बैठने लायक स्पेस मिलेगा। हालांकि ये इलेक्ट्रिक कार अच्छी-खासी रेंज देने में सक्षम होने वाली है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.5 लाख रुपये होगी। आपको बता दें कि ये भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। इसमें लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 1 लाख किलोमीटर या 3 साल की वारंटी के साथ मार्केट में उतारी जाएगी। कंपनी ने 10 हजार रुपये के टोकन अमाउंट में इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनने वाली है जिसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम होगी। बता दें कि भारत में जितनी भी इलेक्ट्रिक कारें अवेलेबल हैं उनमें से ज्यादातर विदेशी कंपनियों की कारें हैं जिनकी रेंज तो ठीक है लेकिन उनकी कीमत आम आदमी के बजट से बाहर निकल जाती है। ऐसे में लोग अपनी फ्यूल-डीजल कारों से इलेक्ट्रिक कारों में स्विच नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि आने वाले महीने में भारत के अंदर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की परिभाषा बदलने वाली है क्योंकि भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियां अब कम बजट की हाई रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारें लेकर आ रही।