यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले ड्राइवर और सिपाही की हर हरकत होगी कैमरे में कैद
भोपाल। अब ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले ड्राइवर और उनसे रिश्वत लेने वाले यातायात विभाग के कर्मचारी बच नहीं पाएंगे। केन्द्र सरकार ट्रैफिक दुनिया में डिजिटल युग की शुरुआत करने जा रही है। परिवहन विभाग के अधिकारियों को हाईटैक बनाते हुए उनके शरीर पर बॉडी कैमरा लगाए जाने की योजना है। योजना के अमल में आते ही यातायात नियम का उल्लंघन करने वाला ड्राइवर और उनसे रिश्वत मांगने वाला यातायात कर्मचारी कैमरे में कैद हो जाएगा। राज्यों की पुलिस व परिवहन अधिकारियों के वाहनों के डैशबोर्ड पर सीसीटीवी कैमरे, हाईवे-जंक्शन पर स्पीड कैमरे आदि डिजिटल उपकरणों को लगाने की योजना है। बॉडी कैमरे की वीडियो-ऑडियो रिकॉर्डिंग अदालत में बतौर सबूत पेश किए जाएंगे। इससे चौराहे और हाईवे पर उगाही करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर लगाम लगेगी।
सड़कों पर स्पीड कैमरे भी लगेंगे
वाहनों की दुर्घटना रोकने के लिए जहां यातायात पुलिस की राजमार्गों पर तैनाती की जाएगी, वहीं सड़कों पर स्पीड कैमरे भी लगाए जाएंगे। राजमार्ग पर तैनात जवान भी स्पीड गन के साथ तैनात रहेंगे। इसके साथ ही शहरों में ट्रैफिक मैनेजमेंट के तहत हाईवे पर रोड क्रैश आदि की रोकथाम कर सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाया जाएगा। देश के 10 लाख आबादी वाले शहरों में उक्त व्यवस्था लागू होगी।