नई दिल्ली। इंडिया यामाहा मोटर ने अपने कांचीपुरम (तमिलनाडु) और सूरजपुर (उत्तर प्रदेश) के प्रोडक्शन यूनिट को अस्थाई रुप से बंद कर दिया गया है। देशभर में कोरोना वायरस के मौजूदा हालत को देखते हुए यह फैसला किया गया है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि इन यूनिट्स में वाहनों का प्रोडक्शन 15 मई 2021 से लेकर 31 मई 2021 तक बंद रहेगा। कंपनी की तरफ से यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब हर रोज देश भर में 3.5 लाख से भी ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “यामाहा मोटर इंडिया ने कोविड -19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में सरकार का समर्थन करने के लिए यह कदम उठाया है। ताकी, इससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। वहीं, कॉर्पोरेट ऑफिस और एरिया ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर सकेंगे।” कंपनी की तरफ से कहा गया है कि कोविड-19 खतरे को ध्यान में रखते हुए यामाहा स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में, कंपनी ने अपने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर को अपडेट किया है। कंपनी का कहना है कि मौजूदा समय में, अपने कर्मचारियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा कंपनी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस रुकावट का कम से कम असर पड़े इसके लिए यामाहा अपने डीलरों और सप्लायर्स के साथ काम करता रहेगा।