नई दिल्ली। आधार कार्ड सबसे अहम आइडेंटिटी वैरिफिकेशन डॉक्यूमेंट में से एक है। बैंक अकाउंट खोलने से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में इसकी जरूरत पड़ती है। आधार कार्ड को सिक्योर रखना और इसके दुरुपयोग को रोकना जरूरी है। सरकार ने आधार की सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूनीक), आधार कार्डधारकों को ऐसी सहूलियत दे रही है, जिससे वह अपने आधार नंबर को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। इससे आधार नंबर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी और पुख्ता हो जाती है। आधार लॉक करने का मतलब 12 अंक के आधार नंबर को लॉक करना है और 16 अंक वाली वर्चुअल आईडी को सभी तरह के ऑथेन्टिकेशन के लिए इस्तेमाल करना है। आधार को लॉक करने के 2 तरीके हैं।