कराची। अफगानिस्तान टीम आगामी टी20 विश्व कप से पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अगस्त से सितंबर के बीच पाकिस्तान के साथ सीमित ओवरों की एक सीरीज खेलना चाहती है और इसकी मेजबानी के लिए भी तैयार है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अभी तक एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गयी है और दोनो ही टीमें अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और एशियाई क्रिकेट परिषद की प्रतियोगिताओं में एक दूसरे का सामना करती रही हैं। अफगानिस्तान ने अब तक कई बार अपनी टीम को ’ए’ टीमों के खिलाफ खेलने के लिए पाकिस्तान भेजा है पर सीनियर टीम से उसका मुकाबला नहीं हुआ है। पीसीबी के अनुसार दोनों बोर्ड ने प्रस्तावित सीरीज को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। इस सीरीज में अबुधाबी या दुबई में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 मैच खेले खेले जाएंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह सीरीज खेलना खेलना चाहता है।
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन के बचे हुए मैचों को अगले महीने यूएई में आयोजित करने के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत कर रहा है। पीएसएल में खिलाड़ियों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मिलने के बाद चार मार्च को लीग को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। पीसीबी के एक अधिकारी ने पुष्टि की थी कि लीग के बचे हुए मैच आयोजित करने के लिए बोर्ड ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से बातचीत शुरू की है।

Previous articleइंग्लैंड दौरे पर बुमराह के विकल्प के तौर पर सिराज को रखें : बालाजी
Next articleटी20 विश्व कप के लिए पाक टीम में आमिर को शामिल करें पीसीबी : अकरम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here