कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के छठे सत्र के बचे हुए मैचो का आयोजन अबु धाबी में किया जाएगा। पीसीबी के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार ने पीएसएल के बाकि बचे मैचों के आयोजन के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। पीएसएल की शुरुआत मार्च में हुई थी पर शुरुआती 14 मैचों के बाद बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पाये जाने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।
पीसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ बोर्ड इस बात की पुष्टि करता है कि उसने अबू धाबी में पीएसएल लीग के बचे हुए 20 मैचों के आयोजन के लिए यूएई सरकार से सभी तरह की मंजूरी हासिल कर ली है।’’इससे पहले बुधवार को पीसीबी ने कहा था कि यूएई सरकार से अगर अगले 24 घंटे में सभी तरह की मंजूरी नहीं मिली तो पीएसएल को टाल दिया जाएगा। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा, ‘‘ हम इसकी खुश हैं क्योंकि अबू धाबी में पीएसएल के मैचों के आयोजन से जुड़ी सभी बाधाओं को दूर कर दिया गया है। हम इसके लिए तैयार है।’’ मार्च में लीग के स्थगित होने के बाद पीसीबी ने एक से 20 जून तक बचे हुए मैचों को पहले कराची में कराने का फैसला किया था लेकिन देश में कोविड-19 के खतरे को देखते हुए इसे यूएई में कराने का फैसला किया गया था।

Previous articleएशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय टीमों का नेतृत्व करेंगे पंघल और मैरीकॉम
Next articleएकतरफा नहीं होगा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मुकाबला : शमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here