अगले हफ्ते पाक की यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव एंटोनियो गुतेरस करतारपुर साहिब गुरुद्वारा भी जाएंगे। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने करतारपुर में अपनी जिंदगी के अंतिम 18 वर्ष बिताए थे। वहीं यह भी कहा जा रहा है की बीते रविवार यानी 9 फरवरी 2020 को इस्लामाबाद पहुंचने के बाद वह प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ बैठक भी करेंगे। पिछले साल नवंबर में भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर गलियारे की शुरुआत को लेकर यूएन महासचिव ने प्रसन्नता जताई थी। उन्होंने इसे विभिन्न धर्मो के बीच समरसता और आपसी समझ को बढ़ाने वाला कदम बताया था।

चार दिवसीय यात्रा पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव
जानकारी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासचिव चार दिवसीय यात्रा पर रविवार को इस्लामाबाद पहुंचेंगे और उसी दिन प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान वह सतत विकास, जलवायु परिवर्तन और शांति स्थापना को लेकर एक कार्यक्रम में बोलेंगे।

पाकिस्तान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
4.7 किलोमीटर लंबा यह गलियारा पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के गुरुदासपुर जिले स्थित डेरा बाबा नानक को जोड़ता है। यूएन प्रवक्ता फरहान हक ने बीते सोमवार यानि 11 फरवरी 2020 को बताया कि यूएन महासचिव अफगान शरणार्थियों को आश्रय दिए जाने के 40 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पाकिस्तान में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

Previous articleआईएसएल : मेजबान नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच रोमांचक मुकाबला
Next articleहरियाणा : हुडा दफ्तरों में आज मुख्यमंत्री की फ्लाइंग टीम ने मारा छापा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here