नई दिल्ली। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और उनके साथ आने वाले डेलिगेशन का घेराव की आशंका के मद्देनजर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) की सुरक्षा व्यवस्था को पहले के मुकाबले और अधिक बढ़ा दिया गया है। खुफिया इनपुट के मद्देनजर सुरक्षा को और चाक-चौबंद किया गया है। यह आशंका जताई गई है कि किसान आंदोलन की आड़ में असामाजिक तत्व गड़बड़ी फैलाने की फिराक में जुटे हैं, ताकि हालात को बिगाड़ा जा सके। दरअसल अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का भारत का दौरा शुरू होने वाला है। ब्लिंकन 27-28 जुलाई तक भारत की यात्रा पर रहेंगे। उनके साथ अमेरिका से कई और लोग भी भारत आएंगे। उस दौरान असमाजिक तत्व किसी तरह की कोई गड़बड़ी न पैदा करें, इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है। पुलिस ने अभी से ही आईजीआई एयरपोर्ट से लेकर विदेशी डेलीगेशन के तय कार्यक्रम के मुताबिक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। इस कारण दिल्ली पुलिस की आईजीआई एयरपोर्ट पर पहले जितनी सुरक्षा होती थी, अब उसमें करीब बीस फीसदी ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की संख्या में इजाफा किया गया है। दरअसल पिछले साल भी तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान राजधानी दिल्ली में नागरिकता कानून के विरोध में विभिन्न जगहों पर हिंसक दंगे हुए थे। इन दंगों में कई लोगों की जान चली गई थी। ऐसे में दिल्ली पुलिस पुरानी घटनाओं से सबक लेते हुए सुरक्षा को लेकर कोई भी गलती नहीं दोहराना चाहती है। पुलिस की यह सुरक्षा व्यवस्था दिल्ली एयरपोर्ट पर आज से ही लागू हो गई है, जो कि 31 जुलाई तक चलेगी। वहीं, कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने 26 जनवरी को राजधानी में ट्रैक्टर रैली निकाली थी, जिसमें जमकर तोड़फोड़ और हिंसा हुई थी।

Previous articleरास में हंगामे की भेंट चढ़ा शून्यकाल, बैठक बारह बजे तक स्थगित सभपति ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपने रवैये पर पुनर्विचार करने का किया आग्रह
Next articleपत्नी के अफेयर से भड़का पति ब्वायफ्रेंड को प्राइवेट पार्ट पर मारी गोली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here