नई दिल्ली। गूगल के स्वामित्व वाले स्ट्रीमिंग ऐप यूट्यूब के बारे में सभी लोग जानते हैं। क्या आपको पता है कि दुनिया में जितनी कुल आबादी है, उससे कहीं ज्यादा बार यूट्यूब को डाउनलोड किया गया है। यह आंकड़ा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किए गए यू-ट्यूब का आंकड़ा है। अगर इस आंकड़े में आईओएस और अन्य प्लेटफॉर्म के आंकड़ों को शामिल कर लें, तो यूट्यूब डाउनलोडिंग का आंकड़ा कहीं ज्यादा हो जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल के स्ट्रीमिंग एप यूट्यूब को गूगल प्ले स्टोर से करीब 10 बिलियन यानी 1000 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है, जो कि दुनिया की कुल आबादी से करीब 217 करोड़ ज्यादा है। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में दुनिया की कुल आबादी करीब 7.88 बिलियन (788 करोड़) है।
दुनिया के टॉप-5 डाउनलोडिंग एप की बात करें, तो इसमें सबसे पहले नंबर पर यूट्यूब का नाम सामने आता है। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक दूसरे पायदान पर है। फेसबुक को प्ले स्टोर पर करीब 7 बिलियन यानी 700 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है। जबकि फेसबुक के स्वामित्व वाले ह्वाट्सएप कुल 6 बिलियन यानी 600 करोड़ डाउनलोडिंग के साथ तीसरे पायदान पर रहा।
फेसबुक के अन्य प्रोडक्ट फेसबुक मैसेंजर को 5 बिलियन यानी 500 करोड़ डाउनलोड्स मिले हैं। इसी के साथ पांचवे पायदान पर फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम की कुल डाउनलोडिंग 300 करोड़ रही। भारत समेत दुनियाभर में इंटरनेट स्पीड बढ़ने और डेटा की कीमत घटने के चलते यूट्यूब के इस्तेमाल में तेज इजाफा दर्ज किया गया है। यही वजह है कि यूट्यूब के डाउनलोड में पिछले एक दशक में भारी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। लॉकडाउन के दौरान यूट्यूब व्लाग बनाने की संख्या में इजाफा हो रहा है।

Previous articleवकीलों के पैनल पर रार, एलजी ने खारिज किया दिल्ली कैबिनेट का फैसला, राष्ट्रपति को भेजी फाइल
Next articleताजिकिस्तान ने अफ़ग़ान शरणार्थियों के आगमन की संभावना को ध्यान में रखते हुए शुरू की तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here