लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में खाली हुईं विधानसभा और लोकसभा की सीटों पर बसपा अकेले चुनाव लड़ेगी। बसपा प्रमुख मायावती ने बताया कि बसपा उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में होने वाले उप-चुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी। जबकि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) के साथ गठबंधन करेगी
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में खाली आठ में से सात सीटों पर बसपा अकेले चुनाव लड़ेगी। जबकि, बसपा ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के साथ गठबंधन किया है। बसपा प्रमुख ने कहा बिहार की जनता का आशीर्वाद इस गठबंधन को मिला तो उपेंद्र कुशवाहा बिहार के मुख्यमंत्री होंगे।
अपनी चुनावी योजना का खुलासा करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। मायावती ने कहा बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद केंद्र और बिहार सरकार ने योजनाओं की घोषणाएं शुरू कर दी हैं। पांच साल ये कुंभकर्ण की नींद सोते रहे, पर जैसे ही चुनाव नजदीक आया तो घोषणाओं की झड़ी लगा दी है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की आठ विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होने हैं। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को बैठक के बाद आठ में से सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव का कार्यक्रम तय कर दिया है। रामपुर की स्वार सीट पर उपचुनाव फिलहाल नहीं होगा। उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला की तरफ से सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर संबंधित जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कोरोना महामारी की वजह से कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराते हुए उपचुनाव कराए जाएंगे। इसके साथ ही सभी जिलों में किसी भी प्रकार के ट्रांसफर, पोस्टिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

Previous articleकांगो बुखार को लेकर पालघर जिले में अलर्ट
Next articleबीते 24 घंटे में सामने आए 80 हजार से अधिक मामले, 62 लाख के पार पहुंचे कुल कोरोना केस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here